हिन्दी विभाग पूर्वोत्तर पर्वतीय विश्वविधालय शिलांग और सदीनामा प्रकाशन द्वारा दो दिवसीय 11 और 12 अप्रैल 2023 पुस्तक मेला आरंभ हुआ। इस मेले का शुभारंभ हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो.हितेंद्र कुमार मिश्र द्वारा हुआ ।पुस्तक मेले के उदघाटन के दौरान हिंदी विभाग के आचार्य प्रो. माधवेन्द्र प्रसाद पांडे, प्रो. दिनेश कुमार चौबे के अलावा नेहू के जनसंपर्क अधिकारी डॉ.डेविडसन पिङ्ग्रोप की उपस्थिति रही साथ में डॉ. सुनील कुमार और डॉ. आलोक सिंह भी मौजूद थे।सदीनामा प्रकाशन से मीनाक्षी सांगानेरिया उपस्थित रहीं साथ ही साथ बड़ी संख्या में शोधार्थियों औऱ विद्यार्थियों ने भी इस कार्यक्रम में सहभागिता की । इस मौके पर मीनाक्षी सांगानेरिया ने नेहू के कुलपति प्रो.प्रभा शंकर शुक्ल को धन्यवाद दिया जिनके अथक प्रयास एवं सहयोग से यह कार्य हो पाया।